दूरदर्शन पर भी देख सकतें हैं IND-ENG लाइव मैच, मोबाइल पर देखने के लिए उपलब्ध ये App

India vs England, 3rd ODI: भारत-इंग्लैंड के बीच 28 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाना है. भारत ने पहला, जबकि इंग्लैंड ने दूसरा मुकाबला अपने नाम किया था. ऐसे में फिलहाल शृंखला बराबरी पर आ गई है और अंतिम मैच निर्णायक बन चुका है.

भारत ने 26 मार्च को पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए थे. टीम इंडिया को ओर से केएल राहुल ने 108, जबकि रिषभ पंत ने 77 रन की पारी खेली थी.
इसके जवाब में इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में ही 6 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली. मेहमान टीम की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 124, जबकि बेन स्टोक्स ने 99 रन की पारी खेली थी. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक 2 शिकार किए. उनके अलावा कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 84 रन लुटाए, जबकि वह कोई शिकार नहीं कर सके.
कहां देख सकते हैं India vs England 3rd ODI मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच का लुत्फ दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर उठा सकते हैं.
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar और JIO TV पर देख सकते हैं.
किस वक्त शरू होगा IND vs ENG 3rd ODI?
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा, जबकि टॉप आधा घंटा पहले होगा.
भारत-इंग्लैंड की टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी शुमार?
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डाविड मलान.

अन्य समाचार