IND vs ENG 3rd ODI, LIVE Streaming: जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड तीसरा वनडे मैच

पुणे: टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच रविवार को पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में तीसरा व अंतिम वनडे मैच खेला जाएगा। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहला वनडे 66 रन से जीता था जबकि जोस बटलर के नेतृत्‍व में इंग्‍लैंड ने दूसरा वनडे 6 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की। याद दिला दें कि टीम इंडिया ने इससे पहले इंग्‍लैंड को टेस्‍ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात दी थी। अब दोनों ही टीमें वनडे सीरीज अपने नाम करने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जरा भी चूक नहीं करना चाहेंगी।

टीम इंडिया चाहेगी कि वनडे सीरीज जीते ताकि इंग्लिश टीम को तीनों प्रारूपों में शिकस्‍त झेलकर घर लौटे। चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा व अंतिम वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा और किस चैनल पर इसका लाइव प्रसारण होगा।
कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्‍लैंड तीसरा वनडे? When and Where will India vs England 3rd Odi to be played
टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 28 मार्च (रविवार) को पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा वनडे कब शुरू होगा? India vs England 3rd Odi Timing
टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे रविवार की दोपहर डेढ़ बजे यानी 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1 बजे होगा।
भारत-इंग्‍लैंड तीसरा वनडे कहां देख सकते हैं? India vs England third ODI Live Streaming and Online match updates
मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान इंग्लैंड की टीम के बीच तीसरा वनडे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ देख सकते हैं। मैच की ऑनलाइन ताजा अपडेट्स और मैच से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरों के लिए आप हमारे क्रिकेट पेज से जुड़िए।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया और इंग्‍लैंड की टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड वनडे टीम: इयोन मोर्गन, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (कप्‍तान और विकेटकीपर), सैम करन, टॉम करन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और रीस टॉपले।

अन्य समाचार