IND vs ENG 3rd ODI : भारत का छठा विकेट गिरा, हार्दिक 64 रन बनाकर बोल्ड हुए

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 39 ओवर में 276 रन बना लिए हैं।

दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं, ऐसे में ये मुकाबला निर्णायक रहने वाला है। जहां भारतीय टीम ये मैच जीतकर टेस्ट और टी20 के बाद वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड का मकसद अपनी साख को कायम बचाने के लिए मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना रहेगा।
वेदर रिपोर्ट
यहां दोपहर में धूप रहेगा, अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। नमी का स्तर 17 प्रतिशत से कम है जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं है।
पिच रिपोर्ट
सपाट ट्रैक की वजह से बल्लेबाज को मदद मिलेगी। वहीं पिच तेज गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित होगी लेकिन सही लाइन और लैंथ में गेंदबाजी करनी होगी। ओस का कारक प्रमुख भूमिका निभाता है और गेंदबाजों के लिए खेल के दूसरे भाग में गेंद को पकड़ना चुनौतीपूर्ण होगा।
प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसीद कृष्ण, टी नटराजन
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, दाविद मालन, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम क्यूरन, आदिल राशिद, रीस टॉपले, मार्क वुड

अन्य समाचार