रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने पूरे किए 5000 रन

इन दोनों से पहले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सलामी जोड़ी यह आंकड़ा छू चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में रोहित और धवन ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और केवल 14 ओवरों में 100 रनों का आंकड़ा पार करा दिया। इस दौरान धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने एक के बाद एक चार विकेट खो दिए। समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 29 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। रिषभ पंत 44 और हार्दिक पांड्या 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

अन्य समाचार