IND vs ENG, 3rd ODI: अंपायर ने दिया नॉट आउट तो लिया DRS का सहारा, विकेट मिलते ही मैदान पर खुशी से उछल पड़े कप्तान कोहली

IND vs ENG, 3rd ODI, England tour of India, 2021: भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर काफी आक्रमक अंदाज में रहते हैं। फील्ड पर खिलाड़ियों के अंदर जोश भरने वाले विराट कोहली खुद भी जश्न मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। बहुत कम बार ही ऐसा हुआ है जब विराट कोहली ने कोई डीआरएस लिया हो और सही साबित हो गया हो।

इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने एक बड़ा शिकार कर अपना योगदान दिया है। शार्दुल ने जॉस बटलर को आउट किया। अंपायर अनिल चौधरी ने एलबीडब्ल्यू की अपील को नकार दिया। जिसके बाद विराट कोहली ने आखिरी सेकंड में डीआरएस लिया और वह उनके पक्ष में रहा। थर्ड अंपायर के रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लाइन पर थी और फिर पैड पर टकराई। साथ ही सीधे विकेट पर टकरा रही थी।
जोस बटलर ने 15 रन बनाए। बटलर का विकेट मिलने के बाद कोहली मैदान पर खुशी से उछल पड़े। इससे पहले भारत के लिए ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। भारत का लक्ष्य 360 से अधिक रन का था क्योंकि पिछले मैच में इंग्लैंड ने 337 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर दिया था लेकिन लंबे शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाने से वह इस रणनीति में सफल नहीं हो पाया।
Sir ki kushi dekho拾拾拾Well done king @imVkohli #INDvsENG #KingKohli #ViratKohli #Captain #Review pic.twitter.com/ytz2UAiWz9
धवन (56 गेंदों पर 67 रन, 10 चौके) और रोहित शर्मा (37 गेंदों पर 37 रन, छह चौके) ने पहले विकेट के लिये 103 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन बीच के ओवरों में चार विकेट जल्दी निकलने से स्कोर चार विकेट 157 रन हो गया। इसके बाद ऋषभ पंत (62 गेंदों पर 78) और हार्दिक पंड्या (44 गेंदों पर 64) ने 99 रन जोड़कर स्थिति संभाली।
Virat Kohli reviews and gets three reds on DRS! England captain Jos Buttler is lbw to Shardul Thakur - 95/4#INDvsENG #JosButtler #ViratKohli #IndiavsEngland pic.twitter.com/bUaOc0tbzM
Brilliant Review by Captain Virat Kohli. Jos Butler gone for 15. Shardul Thakur Strikes again.   Vs gbeng @BCCI @ICC @dhruv_rajnish @Vish__Ravi @ThalaHitman45 @thotaayyappa019 @GaneshGiriSRT @KLRMSD_FanGirl @RockStranger2 @GaneshC73807502 @Ashish48497040 @Cricketpolls49
Virat Kohli after getting the DRS right 來#INDvENG #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/lFg5K9MWE4

अन्य समाचार