बिहार के साथ तारापुर क्षेत्र का सर्वागीण विकास के लिए प्रयासरत हूं: मंत्री

मुंगेर । बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने के बाद तारापुर अनुमंडल के शिशुआ गांव निवासी पूर्व विधायक गणेश पासवान एवं संग्रामपुर के जिला परिषद सदस्य ब्यूटी विश्वास के आवास पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक गणेश पासवान ने किया। कार्यक्रम में संग्रामपुर की जिला परिषद सदस्य ब्यूटी विश्वास ने बुके देकर सम्मान किया तो वही पूर्व विधायक ने अंग वस्त्र देकर मंत्री को सम्मानित किया। इस अवसर पर पर मंत्री ने कहा कि सरकार ने यह तय किया हैं कि आगामी 2022 तक सभी भवनहीन परिवार को आवास उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के साथ तारापुर क्षेत्र का सर्वागिण विकास के लिए प्रयासरत हूं। क्योकि तारापुर मेरी जन्मभूमि हैं और तारापुर के विकास के लिए मेरे खुन का एक- एक बूंद की भी जरुरत पडे़गी तो उसे देने में आगे रहूंगा ।.तारापुर का सम्यक विकास करना मेरा लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि सरकासर अपने मापदंडो के अनुसार बिहार में चहुमुखी विकास का कार्य कर रही हैं । जबकि बिहार में बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार कई उधोग लगाएगी और बिहार में विकास की गंगा बहेगी। जिला परिषद सदस्य ब्यूटी विश्वास ने कहा कि मंत्री जी के तारापुर से लगाव का कारण स्पष्ट हैं। जब ये मंत्री बने तो सबसे पहले तारापुर आने के बाद शहीद स्मारक में आए तत्पश्चात ही वे अपने आवास भी गए।सम्राट जी के मंत्रीमंडल में आने से जहां तारापुर का गौरव बढा हैं। गणेश पाचवान ने कहा कि जिस प्रकार शकुनी चौधरी ने तारापुर का नाम रौशन करने का काम किया हैं। उन्ही के नक्शे कदम पर सम्राट चौधरी बिहार का विकास करेंगे। इस अवसर पर प्रमोद भगत ,जय कुमार सिंह ,अजय सिंह ,विनय सिंह ,बचनदेव कुमार,पूनम झा ,बिपुल सिंह ,पोरष यादव ,अगम सिंह,अमित मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार