अलग अलग जगह छापेमारी में शराब के साथ दो कारोबारी धराए

संसू, सिकटी(अररिया): होली पर्व को देखते हुए नशा विरोधी समकालीन अभियान के तहत छापेमारी व मद्य निषेध अभियान को लेकर बरदाहा पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी के क्रम में 14 बोतल नेपाली शराब के साथ 22 लीटर चुलाई देशी शराब सहित दो कारोबारी को रविवार एवं सोमवार को गिरफ्तार किया।दोनो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बरदाहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि समकालीन अभियान के तहत संध्या गश्ती व छापेमारी के लिए क्षेत्र में निकला था तो सूचना मिली कि पोठिया गांव स्थित कन्हैया कुमार पासवान घर मे नेपाली शराब रख कर बेचता है।सूचना के सत्यापन के लिए घटना स्थल पर पहुंचने पर उसको 12 बोतल नेपाली शराब उमंगा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जबकि दूसरी घटना बेंगा पंचायत के वार्ड नं0 6 मे मुन्ना कुमार शर्मा के घर की तलाशी लेने पर 22 लीटर चुलाई शराब व 2 बोतल नेपाली शराब उमगा बरामद हुआ।पुलिस को देखते ही मुन्ना शर्मा भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा । पकड़ाए दोनो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे अररिया भेज दिया गया। -----------------------------------छह गिरफ्तार -------------संसू,सिकटी(अररिया): विगत सोमवार की रात्रि गश्ती के क्रम मे कौआली टोला बोकंतरी से एक व्यक्ति को तीन लोगों ने पकड़कर सिकटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। सिकटी पुलिस के पुअनि गिरिजा पंडित ने पकड़ाए व्यक्ति की सिकटी पीएचसी मे मेडिकल जांच कराई तो मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। पकड़ाए व्यक्ति का पहचान अरुण परदेशी कौआली टोला बोकंतरी के रुप मे की गई।जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।सिकटी थाना के पुअनि गिरिजा पंडित के प्रतिवेदन पर सिकटी थाना कांड सं 62/21किया गया।सिकटी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि पकड़ाए आरोपी को न्यायिक हिरासत मे अररिया भेज दिया गया।

चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए तय किया नामांकन की राशि यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार