बच्चों की मौत मामले का पैकेज तीन: एसपी हृदयकांत ने कवैय्या गांव पहुंचकर ली मामले की जानकारी

संसू, पलासी (अररिया): अररिया एस पी हृदयकांत ने सोमवार अपराह्न पलासी थाना क्षेत्र के कवैय्या गांव पहुंचकर आग की चपेट में आने से आधा दर्जन बच्चों की हुई मौत मामले में ग्रामीणों से जानकारी ली। साथ ही आग लगने के कारण के संबंध में भी पूछताछ की। इस क्रम में उन्होंने मृतक के स्वजनों से मिलकर घटना पर दु:ख जताते हुए सांत्वना दी। वहीं एसपी ने कहा कि अभी पूर्वा व पछिया हवा का मौसम है। ऐसे में सुबह आठ बजे से पूर्व लोगों से खाना बनाने व सावधानी बरतने की अपील की। इसके लिए उन्होंने मुखिया से प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को सवेरे खाना बनाने के लिए जागरूक करने की बात कही। मौके पर एस डी पी ओ पुष्कर कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी एजाज हाफिज मानी, थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद साह आदि मौजूद थे। -------------------------------शराब जब्त -----------------------------------संसू, सिकटी(अररिया): होली पर्व को देखते हुए नशा विरोधी समकालीन अभियान के तहत छापेमारी व मद्य निषेध अभियान को लेकर बरदाहा पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी के क्रम में 14 बोतल नेपाली शराब के साथ 22 लीटर चुलाई देशी शराब सहित दो कारोबारी को रविवार एवं सोमवार को गिरफ्तार किया।दोनो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बरदाहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि समकालीन अभियान के तहत संध्या गश्ती व छापेमारी के लिए क्षेत्र में निकला था तो सूचना मिली कि पोठिया गांव स्थित कन्हैया कुमार पासवान घर मे नेपाली शराब रख कर बेचता है।सूचना के सत्यापन के लिए घटना स्थल पर पहुंचने पर उसको 12 बोतल नेपाली शराब उमंगा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जबकि दूसरी घटना बेंगा पंचायत के वार्ड नं0 6 मे मुन्ना कुमार शर्मा के घर की तलाशी लेने पर 22 लीटर चुलाई शराब व 2 बोतल नेपाली शराब उमगा बरामद हुआ।पुलिस को देखते ही मुन्ना शर्मा भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा । पकड़ाए दोनो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत ले लिया गया है।

चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए तय किया नामांकन की राशि यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार