आदर्श इंटर स्तरीय उवि घोरघट को मनी नदी के कटाव से खतरा

मुंगेर । प्रखंड के करहरिया पूर्वी पंचायत के घोरघट गांव में अवस्थित आदर्श इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के मनी नदी के कटाव के कारण नदी में विलीन होने का खतरा मंडरा रहा है। कटाव निरोधी कार्य किए जाने के बावजूद भी विद्यालय पर से कटाव का खतरा समाप्त नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों में विद्यालय के भवन के मनी नदी के कटाव से विलीन होने का भय सता रहा है ।बताते चलें कि दो वर्ष पूर्व मनी नदी से विद्यालय भवन तथा आसपास के घरों को कटाव से बचाने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा जिओ बैग में बालू भरकर विद्यालय भवन के साथ-साथ काफी दूर तक नदी के तट के किनारे लगाया गया था लेकिन दो वर्ष पूर्व आई बाढ़ में सभी जियो बैग वह कर इधर उधर चले गए हैं । पिछले वर्ष आई बाढ़ में जिओ बैग कटाव से बचाने में नाकाम साबित हुआ ।ग्रामीण बासुकी पासवान, ओम देव पासवान, जुगल पासवान, महेश रजक आदि ने कहा कि कई बार विभाग के पदाधिकारियों को जियो बैग की मरम्मत के लिए लिखित तथा मौखिक रूप से कहा गया ।विभाग द्वारा इसे ठीक करने का आश्वासन भी दिया गया। लेकिन इस दिशा में विभाग के द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया ।अगर मनी नदी में जारी कटाव से विद्यालय भवन गिर जाता है तो ग्रामीणों को उच्च शिक्षा के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा ।अगर सरकार इस दिशा में अविलंब कोई कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीण इसके खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।सामाजिक कार्यकर्ता बासुकी पासवान ने कहा कि यह विद्यालय मुंगेर तथा भागलपुर जिले के कई गांव के लिए काफी उपयोगी है तथा यहां से प्रतिवर्ष 500 से अधिक बच्चे मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में शामिल होते हैं। पढ़ने के लिए विद्यालय प्रतिदिन आते हैं ।अगर विद्यालय को नहीं बचाया गया तो बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ सकता है। जबकि अधिकांश लोगों के मजदूर वर्ग होने के कारण अभिभावक अपने बच्चे को बाहर भेजने में समर्थ नहीं हो सकेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों से इस ओर अविलंब ध्यान देने की आवश्यकता जताई है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार