सात खंडों में होगा दर्शन परिषद के पुस्तक का प्रकाशन

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : बीएन मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज में दर्शन परिषद, बिहार अधिवेशन के दौरान संपन्न कार्यक्रमों को संजोने के उद्देश्य से एक पुस्तक का प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध ने पीआरओ ने बताया कि अधिवेशन में प्रथम व द्वितीय दिन शाम में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था। इसे सभी वर्गों से काफी सराहना मिली। इससे उत्साहित होकर आयोजन समिति ने इसे संजोने का निर्णय लिया है। इसके लिए कोसी-सीमांचल की सांस्कृतिक विरासत और दर्शन परिषद के अधिवेशन में दी गई प्रस्तुतियों को केंद्र में रखकर एक पुस्तक का प्रकाशन किया जाएगा। आयोजन सचिव सह जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस पुस्तक में सात खंड होगा। प्रथम खंड में विभिन्न विद्वानों के कला-संस्कृति से संबंधित कुछ चुने हुए आलेख प्रकाशित किया जाएगा। दूसरे खंड में कोसी-सीमांचल की सांस्कृतिक धरोहरों, सांस्कृतिक स्थलों, पर्व-त्योहारों, सांस्कृतिक आयोजनों व महोत्सवों का परिचय दिया जाएगा। तीसरे खंड में कोसी-सीमांचल के प्रमुख लोक देवताओं व सांस्कृतिक महापुरूषों का परिचय प्रकाशित किया जाएगा। चौथे खंड में कोसी-सीमांचल में कला-संस्कृति के क्षेत्र में महती योगदान देने वाले प्रमुख वरिष्ठ जनों का जीवन-परिचय, संस्मरण व साक्षात्कार संकलित किया जाएगा। पंचम खंड में दर्शन परिषद में दी गई प्रस्तुतियों का विस्तृत विवरण और उससे संबंधित चित्रों को संजोया जाएगा। षष्ट खंड में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों का विस्तृत परिचय, उनका सफ़रनामा व उनके सपनों को स्थान दिया जाएगा। सप्तम खंड में दर्शन परिषद् के अधिवेशन में प्रस्तुति देने वाली संस्थाओं यथा- इप्टा, राष्ट्रीय कला मंच, प्रांगण रंगमंच, नवाचार रंगमंडल, सृजन दर्पण, शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब, कला मंदिर फतेहपुर, राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट आदि के इतिहास व उपलब्धियों और उनके वर्तमान पदाधिकारियों की सचित्र सूची को भी प्रकाशित किया जाएगा।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार