आखिरी गेंद पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, बाबर आजम ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, कोहली-अमला को छोड़ा पीछे

RSA vs PAK, 1st ODI, Pakistan tour of South Africa, 2021: पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम के बल्ले से लगातार रनों की बरसात हो रही है। पिछले कुछ समय से बाबर पाकिस्तान के लिए नियमित तौर पर रन बना रहे हैं। बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 103 रन बनाए जो अंतरराष्‍ट्रीय वनडे क्रिकेट में उनका 13वां शतक था।

इसके साथ ही उन्होंने भारतीय दिग्‍गज विराट कोहली और हाशिम अमला के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 शतक लगाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज था और इस मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली थे। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ते ही बाबर आजम अब सबसे आगे निकल गए हैं।
बाबर आजम ने सिर्फ 76 पारियों में ही 13 वनडे शतक ठोक दिए हैं। जबकि इतने ही शतक लगाने के लिए हाशिम अमला को 83 तो वहीं कोहली को 86 पारियों का समय लगा था। बाबर आजम के शतक की बदौलत ही अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्‍तान ने तीन विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान को यह जीत पारी के आखिरी गेंद पर मिली।

अन्य समाचार