सिविल सर्जन के निरीक्षण में एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मी मिले गायब

मधेपुरा । रविवार को सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा का निरीक्षण किया। इस दौरान लगभग एक दर्जन कर्मी अनुपस्थित पाए गए। साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया और कड़ी चेतावनी दिया। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन अमरेंद्र नारायण शाही ने अपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, करोना टीकाकरण स्थल, कोल्ड चेन कक्ष समेत विभिन्न स्थलों व विभिन्न पंजियों का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बीसीएम समेत लगभग एक दर्जन कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए कर्मी के उपस्थिति पंजी मे अनुपस्थित करते हुए वेतन काटने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम मे उन्होंने साफ सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए आउट सोर्सिंग कर्मी का जमकर क्लास लिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की साफ-सफाई मे फौरन सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम मे चाहरदीवारी का अधूरा काम व अस्पताल परिसर मे अतिक्रमण के बारे मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्ञान रंजन कुमार से जानकारी प्राप्त की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की चाहरदीवारी का काम को कुछ असमाजिक तत्वों ने जबरदस्ती गेट को खुलवाया गया है। दुकानदार को कई बार परिसर से दुकान खाली करने को भी कहा गया है। लेकिन खाली करने के बजाय असमाजिक तत्वों से साठ गांठ कर विवाद कर लिया जाता है। इस पर सिविल सर्जन शाही ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी व स्थानीय प्रशासन से मदद लेते हुए चाहरदीवारी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। परिसर को अतिक्रमण मुक्त करें। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।


अनुपस्थित मिले कर्मी
सिविल सर्जन अमरेंद्र नारायण शाही के निरीक्षण के दौरान बीसीएम आशा कुमारी, बीएएम राजीव कुमार, पीएमडब्लू धर्मेंद्र कुमार, कम्प्युटर ऑपरेटर प्रणव कश्यप, हर्ष वर्धन राज, अभय आनंद, सुनील कुमार, एलटी (कोविड) गजेंद्र कुमार, परिचारि राजेश मण्डल, मंजु कुमारी, स्विपर लगनी देवी अनुपस्थित पाए गए। सिविल सर्जन शाही ने बताया की सरकार के द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सभी प्रकार का छुट्टियां रद की गई है। यहां तक की स्वास्थ्य कर्मी रविवार को भी मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं। बावजूद कर्मी अनुपस्थित पाए गए निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार