फुलवरिया हाट में विवादित दुकान को लेकर दो पक्षों में मारपीट

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के फुलवरिया हाट में सोमवार की देर शाम विवादित दुकान की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसका अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सूचना पर पुलिस बलों के साथ पहुंचकर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने हंगामा कर रहे लोगों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए लोगो मे मो. जब्बार एवं मो. नजमुल हसन उर्फ गुल्लू शामिल है। घटना के संदर्भ में अस्पताल में इलाजरत विक्की गुप्ता पिता अरविद गुप्ता वार्ड संख्या 6 निवासी ने बताया कि फुलवरिया हाट में सरकारी दुकान संख्या 59 में वह 10 से 12 साल से कपड़े की दुकान कर रहा है। सोमवार की शाम मोहम्मद जब्बार, गुल्लू एवं लालबाबू के 50 से 60 की संख्या में अज्ञात लोगों ने उनके दुकान पर अचानक हमला कर दिया एवं दुकान में जबरन ताला लगाने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया गया। वही लोगों ने उनके पैकेट में मौजूद नगद 36 हजार 5 सौ, गले का सोने का चैन एवं लगभग 4 लाख रुपये का सामान लूट लिया है। वही आरोपी मोहम्मद जब्बार ने बताया कि उसके ऊपर लगाए गए आरोप पूर्ण रूप से बेबुनियाद है। उसके पिता के नाम से दुकान आवंटित हुआ था। जिसको लेकर विवाद चल रहा है। विवाद के तहत ही दुकान में कब्जा करके रह रहे विक्की गुप्ता के द्वारा उसे फंसाया जा रहा है। बताया कि मामले को लेकर एसडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी को भी आवेदन दिया है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार