बेल्ट्रॉन अभ्यार्थीयों ने डीएम को दिया आवेदन

जमुई। बेल्ट्रॉन पास एक दर्जन से अधिक अभ्यार्थी सोमवार को समाहरणालय पहुंचे, जहां उनलोगों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर आवेदन देकर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर बहाल करने की मांग की है।

डीएम को दिए आवेदन के माध्यम से अभ्यार्थीयों ने बताया कि डेढ़ साल से बेल्ट्रॉन के तहत लगभग 7311 पास आउट अभ्यार्थी जो बेरोजगार घूम रहे हैं। पिछले तीन-चार महीनों पहले बिहार सरकार से यह आदेश आया था के समस्त जिला में जितने भी डाटा एंट्री ऑपरेटर होंगे वह बेल्ट्रॉन से लिया जाएगा। आदेश आने के बाद सभी जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिला के विभागों को पत्र के माध्यम से आदेश दिया था। जिसमें कहा गया था कि जितने भी डाटा एंट्री ऑपरेटर की सीटें खाली हैं वह अपना अधियाचना खुद एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करके जल्द से जल्द बेल्ट्रॉन से किया जाए। इस आदेश का पालन बिहार के लगभग सभी जिला के सभी विभागों ने पूरा किया परंतु जमुई जिला में बहुत से ऐसे विभाग हैं जो अभी तक एक भी अधियाचना नहीं भेजा। जिसमें पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग आदि शामिल हैं। बहुत से ऐसे विभाग हैं जो सीट खाली होते हुए भी अभी तक बेल्ट्रॉन से अधियाचना नहीं किया गया। इसलिए सभी बेल्ट्रॉन बेरोजगार अभ्यर्थीयों द्वारा एक बार फिर डीएम अविनिश कुमार सिंह को आवेदन दे कर गुहार लगाया गया है। साथ ही समस्या की निदान जल्द से जल्द करने की मांग की गई है। इस अवसर पर सन्नी कुमार, परवेज आलम, रोहित कुमार, गोविद कुमार, विकास कुमार, बंटी कुमार, नीतीश कुमार, अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में अभ्यार्थी मौजूद थे।
चोरी के सामान के साथ पांच गिरफ्तार यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार