कोरोना टीकाकरण का बढ़ाया गया दायरा, बनाए गए 20 केंद्र

लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का दायरा बढ़ा दिया है। पूर्व में जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी सहित कुल आठ सेंटरों पर टीकाकरण की व्यवस्था थी। इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। अब जिले में कुल 20 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण का लाभ हर व्यक्ति को पहुंचाने के लिए टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि लोगों को कहीं भी परेशानी नहीं हो। सभी सेंटर पर पर्याप्त संख्या में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है। विभाग के निर्देशानुसार अभी चौथे चरण का टीकाकरण चल रहा है जो 30 अप्रैल तक हर रोज किया जाएगा। अभियान के तहत 45 वर्ष के ऊपर के सभी योग्य लाभार्थी को टीका दिया जाएगा।


----
जिले में इन जगहों पर दिया जा रहा कोरोना का मुफ्त टीका
- सदर अस्पताल लखीसराय
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया
- रेफरल अस्पताल बड़ाहिया
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखीसराय
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभयपुर
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कजरा
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामचंद्रपुर
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहाडीह
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कछियाना
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मननपुर
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेतरहट
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नौमा
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेरुआ पुरसंडा
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसामा
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसैठ
- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कैंदी
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार