दुधमुंहे को गोद से छीन विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

किशनगंज। दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों के द्वारा महिला की गोद से दुधमुंहे बच्चे को छीनकर उसे मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा मंगलवार को उस वक्त हुआ जब पुत्र वियोग से परेशान पीड़िता न्याय की गुहार लगाने एसपी कुमार आशीष के पास जा पहुंची। एसपी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थानाध्यक्ष को मामले की जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश के बाद महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार महीनगांव निवासी पीड़िता दिलजान बेगम की शादी छह वर्ष पूर्व टाउन थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर निवासी साजिद आलम पिता मनव्वर अली के साथ हुई थी। शादी के बाद जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो पति उसे छोड़कर रोजगार के लिए असम चला गया। जिससे दिलजान के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गई। उसने दूसरों के घरों में चौका बर्तन कर किसी तरह अपना भरणपोषण करने लगी। इस दरम्यान उसने एक बेटे को भी जन्म दिया। इस बीच तीन माह पूर्व पति असम से लौट आया। पति ने उसे विश्वास में लेकर सारे जेवरातों को अपने कब्जे में कर बेच दिया। रुपये खत्म होते ही साजिद बाइक खरीदने के नाम पर पीड़िता से एक लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता के द्वारा इन्कार किये जाने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की जाने लगी। इसके बावजूद भी दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर गत पांच अप्रैल को साजिद ने स्वजनों के साथ मिलकर पीड़िता की बेरहमी से पिटाई कर दी और दुधमुंहे बच्चे को गोद से छीनकर उसे घर से भगा दिया। घटना के बाद पीड़िता ने मायके में शरण ले ली और मंगलवार को न्याय की गुहार लगाने एसपी के समक्ष जा पहुंची। महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामला सत्य पाये जाने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार