कोरोना जागरूकता वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

मुंगेर । कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार बैठक कर व्यवहारिक स्तर पर इसे क्रियान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को समाहरणालय परिसर से डीएम रचना पाटिल ने कोरोना जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्रीकांत शास्त्री एवं मेयर श्रीमती रूमा राज भी उपस्थित थे। नगर निगम के सौजन्य से निगम क्षेत्र में ई रिक्शा वाहन प्रत्येक वार्ड में जाएगा। जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को मास्क के इस्तेमाल, टीकाकरण, शारीरिक दूरी, साफ सफाई तथा इससे बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। कोरोना संक्रमण तेजी से जिले में फैल रहा है। इस पर प्रभावी नियंत्रण रखने के माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाया जा रहा है। डीएम ने कहा कि कोरोना से डरे नहीं बल्कि सतर्क रहे। जागरूकता और बचाव ही इसका इलाज है। विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में 45 वर्ष से उपर के सभी व्यक्ति अवश्य ही टीका लगाए। वहीं, बाद में डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये सभी एसडीओ के साथ बैठक की। वहीं, कोरोना संकट से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक को प्रभावी ढंग से सक्रिय करें। अनुमंडल पदाधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहेगे। उन्होंने माइक्रो कंटेनमेंट जोन, आशा का डोर टू डोर भ्रमण, कोरोना जांच एवं टीकाकरण सेंटर पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, बस स्टैंड एवं भीड़ भाड़ स्थानों पर मास्क एवं आपसी दूरी का अनुपालन, बसों एवं अन्य वाहनों में चेकिग अभियान आदि के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लगातार ब्लीचिग पाउडर एवं छिड़काव करने का भी निदेश दिया गया। मास्क पहनों अभियान सक्रिय रूप से चलाने तथा जागरूकता के साथ साथ दंडात्मक वसूली करने के भी निदेश दिए। टीकाकरण को लेकर स्पष्ट निदेश दिया गया कि 45 वर्ष से उपर जितने भी व्यक्ति है। अपने अपने क्षेत्र के सेशन साईट पर जाकर टीकाकृत हो। प्रत्येक पंचायत से प्रतिदिन 30 व्यक्ति को टीकाकृत होने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करे। साथ ही सरकारी एवं निजी आयोजन पर पूर्णत: रोक लगाने, विगत वर्ष की भॉति बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखते हुए उनका टेस्टिग एवं क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था की पूर्व तैयारी करें। सभी एसडीओ को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीडीसी संजय कुमार , सिविल सर्जन सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से जुड़े।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार