किशनपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव

संवाद सूत्र, किशनपुर (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से एक बार फिर हडकंप मच गया है। तीनों को होम आइसोलेट किया गया है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के साथ ही संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है। लक्षण पाए जाने पर संबंधित को होम आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। बताया कि प्रखंड क्षेत्र में तीन एक्टिव केश हैं। इनमें किसी के भी बाहर से आने की जानकारी नहीं है। सुपौल में जांच के दौरान ये पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष यह बीमारी काफी घातक है जो ज्यादा लोगों को संक्रमित करता है। इसलिए बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें। यदि निकलना हो तो मास्क पहनकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपना काम करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमलोगों ने पिछले वर्ष कोरोना को मात दिया उसी तरह सरकार के द्वारा जारी निर्देश का पालन कर इस घातक बीमारी से बचें। सर्दी-जुकाम व बुखार होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाएं।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार