फारबिसगंज डीएसपी ने की कांडों की समीक्षा, दिए कई निर्देश

संसू फुलकाहा (अररिया): फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह ने बुधवार को नरपतगंज थाना पहुंचकर कांडों का समीक्षा किया जबकि डीएसपी ने नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी से पूछताछ करते हुए कई तरह के दिशा निर्देश दिए। वही सभी अनुसंधानकर्ता से एक-एक कांड का जानकारी लेते हुए निर्देश दिए मालूम हो कि लगातार थाना में बढ़ रहे हैं लंबित कांडों का निष्पादन को लेकर विभाग सख्त है जिसको लेकर लगातार वरीय पदाधिकारी के द्वारा अनुसंधानकर्ता के साथ बैठक कर कांडों की समीक्षा किया जा रहा है। ---------शराब बरामद -------------------------------------संसू, पलासी (अररिया): पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापामारी अभियान में मंगलवार रात्रि बेलसरी गांव से 36 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। साथ ही तीन बाईक की जप्ती सहित एक व्यक्ति को भी दबोचा। दबोचा गया व्यक्ति मनोज कुमार साह बेलसरी गांव का रहने वाला बताया गया है। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक कपिलेश्वर साह के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्रशिक्षु डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेलसरी गांव का उक्त व्यक्ति शराब का कारोबार करता है। तत्पश्चात पलासी पुलिस के अलावे, सिकटी पुलिस, जोकीहाट व नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने उनके घर की घेराबंदी की। इस क्रम में एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा दबोचा गया। तत्पश्चात तलाशी के दौरान उनके रसोई घर से तीस बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया। इस दौरान उनके आंगन में रखा तीन बाइक में से एक की डिक्की से छह बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया। वहीं अन्य दो बाइक को चोरी की बाइक के संदेह में जब्त किया गया। इस मामले में एक्साइज एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को न्यायालय में अररिया भेज दिया गया है।

तेज हुई कोरोना टीकाकरण की रफ्तार, रैंडम जांच पर भी सजग हुआ विभाग यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार