माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर एसओपी का अनुपालन करें सुनिश्चित : डीएम

जमुई। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह कोविड -19 के संक्रमण के प्रसार रोकने एवं एहतियात बरतने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के पॉजिटिव के मामले आए हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करें।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकरियों, थाना प्रभारियों को मुख्य मार्गों तथा भीड़ भाड़ वाले जगहों पर मास्क चेकिग कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के कार्य की उनके स्तर पर लगातार मॉनीटरिग की जा रही है। इसी का परिणाम है कि जमुई जिला अब तक कोविड -19 के संक्रमण को नियंत्रण में रखने में सफल रहा। उन्होंने सभी जमुई वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे मास्क पहनें , टीकाकरण कराएं एवं शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक छह अप्रैल तक अलीगंज प्रखंड में कुल 6337, बरहट -4725, चकाई में 6892, गिद्धौर में 4092, जमुई 11925, झाझा -10034, खैरा -9653, लक्ष्मीपुर -5372, सिकन्दरा -8371 एवं सोनो में 8714 व्यक्तियों को वैक्सीन का प्रथम खुराक दिया जा चुका है। इसी प्रकार अलीगंज में 631, बरहट में 987, चकाई में 961, गिद्धौर में 320, जमुई में 1652, झाझा में 907, खैरा में 1029, लक्ष्मीपुर में 621, सिकन्दरा में 815, सोनो में 915 व्यक्तियों को वैक्सीन का द्वितीय खुराक दिया जा चुका है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार