भारत में जल्द आ रहा Redmi का ये दमदार स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi बहुत जल्द ही भारतीय मार्केट में Redmi Note 10s स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है। कंपनी ने पिछले ही दिनों ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, दूसरी तरफ पिछले कुछ हफ्तों से स्मार्टफोन से जुडी कई तरह की खबरें सामने आ रही है। लेकिन अब Redmi Note 10s हैंडसेट को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। जिसके बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे बहुत जल्द भारत में उतारा जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

Redmi Note 10s के संभावित फीचर्स
Redmi Note 10s को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर M2101K7BI के साथ देखा गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में FHD + रेजोल्यूशन के साथ 6.43-इंच S-AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया जा सकता है। यह मीडियाटेक हेलियो G95 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसमें माली-G76 3EEMC4 GPU के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज होंगे। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होंगे।
Note 10s स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G95 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है,जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा सेटअप उपलब्ध करवाया जा सकता है। जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 8MP वाइड-एंगल ,2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

अन्य समाचार