सरायगढ़ में टीकाकरण केंद्रों पर खत्म हुई कोरोना वैक्सीन

संवाद सूत्र,सरायगढ़ (सुपौल): सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन खत्म होने से लोग निराश लौट रहे हैं। भपटियाही बाजार के गोपाल साह नोनपार गांव से अस्पताल तक पहुंचे श्रीनारायण यादव सहित कुछ अन्य लोगों ने बताया कि वे वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन अस्पताल में यह बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। कोरोना वैक्सीन लेने पहुंचे कुछ अन्य लोगों ने भी कहा कि वह सब काफी दूरी तय कर अस्पताल तक पहुंचे लेकिन निराशा हुई है। उधर चांदपीपर रामनगर तथा छिटही हनुमाननगर गांव के भी कई लोगों ने बताया कि केंद्र पर वैक्सीन नहीं थी।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही के स्वास्थ्य प्रबंधक मो. मिनतुल्लाह ने बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि जल्द वैक्सीन आने की संभावना है। वैक्सीन आने के बाद टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। डॉ. पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण टीकाकरण केंद्र को बंद कर दिया गया है। जब दोबारा वैक्सीन अस्पताल तक पहुंच जाएगी तो टीकाकरण केंद्र फिर से काम करने लगेगा। ------------------------------मारपीट जमीन विवाद में ----------------------संवाद सूत्र, वीरपुर (सुपौल): बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत निर्मली पंचायत के परवाहा वार्ड 6 में पूर्व से चल रहे जमीन के विवाद में सौतेले भाई ने भाई और भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एक महिला व एक पुरुष को बाहर रेफर किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर वीरपुर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी डॉ कुमार वीरेंद्र ने बताया कि जमीन विवाद में कुल 5 लोग घायल आए थे जिसमें एक महिला और एक पुरुष बुरी तरह से घायल थे जिनके सिर पर अधिक घाव था। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है। साथ ही एक महिला व दो पुरुष का इलाजरत हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार