गर्भवती महिलाओं के लिए जांच शिविर का आयोजन

जमुई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड क्षेत्र के कुल 58 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खुश्तर आजमी के निर्देशन में शिविर में पहुंची महिलाओं की गर्भ जांच के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। सभी महिलाओं की गर्भ जांच की गई और उन्हें गर्भावस्था में पौष्टिक आहार, उचित खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। साथ ही गर्भावस्था के दौरान गर्भस्थ शिशु की जांच के लिए महिलाओं को अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे कराने की सलाह दी गई। उच्च रक्तचाप की जांच कराने, गर्भावस्था के दौरान आयरन एंड फोलिक एसिड की टेबलेट प्रतिदिन एक टेबलेट 100 दिनों तक खाने को लेकर एनएम के द्वारा गर्भवती महिलाओं को सलाह दिया गया। गर्भावस्था के दौरान नियमित रूप से पैदल चलने, भारी वजन की वस्तु नहीं उठाने के बारे में भी बताया गया। जांच के क्रम में आधा दर्जन के करीब महिलाएं एनीमिया से ग्रसित पाई गई। जिसके तहत उसे नियमित खान-पान के साथ जच्चा व बच्चा की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई। तीन ब्लड सुगर पॉजिटिव एवं तीन एनिमिक मरीजों की खोज की गई। इस अवसर पर


अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रभात कुमार, स्वास्थ्य कर्मी वरुण सिन्हा के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। एसडीओ ने किए प्रखंड के पांच राशन डीलर की दुकानों केलाइसेंस रद्द
जमुई । एसडीओ प्रतिभा रानी द्वारा चकाई में पूर्व में किए गए जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की निरीक्षण के बाद जांच पड़ताल के क्रम में गड़बड़ी के आधार पर शुक्रवार को प्रखंड के पांच डीलरों पर बड़ी विभागीय कार्रवाई की गई है। अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी के निर्देश पर प्रखंड में विभिन्न कारणों से जन वितरण प्रणाली के पांच दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया हैं। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत चौधरी ने बताया कि अनुमंडलाधिकारी द्वारा करीब एक माह पूर्व प्रखंड के चकाई बाजार के एक डीलर एवं पेटरपहाड़ी पंचायत के चार डीलरों के यहां जांच पड़ताल की गई थी। जांच के क्रम में गड़बड़ी मिलने पर उक्त पीडीएस डीलरों को स्पष्टीकरण मांगा गया था पर सभी पांचो डीलरों द्वारा सन्तोषजनक जबाब नही दिए जाने के कारण उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया। एमओ ने कहा कि राशन वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी तरह की कोई शिकायत पर तुरंत जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चकाई पंचायत के डीलर कमलाकांत गुप्ता, पेटरपहाडी पंचायत के प्रीति कुमारी,देवेंद्र पासवान,दिलीप दुबे,विमल मिश्रा का लाइसेंस रद्द किया गया। उन्होंने बताया कि इन पांचो जनवितरण प्रणाली की दुकानों को नजदीकी दुकान से टैग कर दिया गया है, जहां से कार्डधारकों को राशन वितरण किया जा रहा है। पूछे जाने पर दूरभाष पर एसडीओ प्रतिभा रानी ने भी पांचो डीलरों पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिरने की पुष्टि की है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार