लगमा गांव में दो घरों में लगी आग

मुंगेर। असरगंज थाना क्षेत्र के लगमा गांव दो घरों में आग लग गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बताते चलें कि लगमा गांव के वासदेव सिंह के घर के पास कंसार से निकली चिगारी के कारण वासुदेव सिंह के गुहाल में लग गई। इसके बाद आग ने बालकिशोर सिंह के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया।

----------------------
बाजार में दिन में सड़क कार्य करने का ग्रामीणों ने जताया विरोध
संवाद सूत्र, धरहरा (मुंगेर): शुक्रवार को फुल्का वसौनी मुख्य मार्ग पर जेसीबी मशीन से कार्य करने के दौरान धरहरा बाजार में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं दूसरा बाइक सवार बाल बाल बचा। बताया जाता है कि मुख्य मार्ग के किनारे नाला निर्माण को खोदाई कार्य चल रहा था। इसी दौरान टेलीफोन पोल उखाड़ने के क्रम में जेसीबी चालक से थोड़ी चूक होने के कारण एक बाइक सवार के पैर में जा टकराया। जिससे बाइक सवार जख्मी हो गया। घटना पश्चात ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करने लगा। चालक ने अपनी गलती स्वीकारी, तब जाकर मामला रफा-दफा हुआ। स्थानीय लोगों ने संवेदक की कार्य प्रणाली का विरोध जताते हुए बताया कि बाजार होने के कारण दिन में काफी चहल-पहल रहता है। इसलिए संवेदक को बाजार में काम शाम सात बजे के बाद शुरू करना चाहिए। जिससे दुर्घटना होने की आशंका कम रहेंगी। साथ ही सड़क किनारे उतनी ही खोदाई करनी चाहिए, जितना कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जा सके। जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार