सड़क दुर्घटना में पशु की मौत

सरायगढ़ (सुपौल): नेशनल हाईवे पर चिकनी गांव ढाला समीप शुक्रवार की संध्या सड़क दुर्घटना में चिकनी गांव निवासी बद्री नारायण यादव के भैंस की मौत हो गई। भैंस का कीमत लगभग 70 हजार बताई जा रह्री है।

जानकारी देते बद्री नारायण यादव ने बताया कि संध्या के समय वह भैंस लेकर अपने घर आ रहा था कि नेशनल हाईवे पार करते वक्त दरभंगा से फारबिसगंज की ओर जा रही एक पिक अप ने ठोकर मार दी। ठोकर लगने से भैंस हाईवे पर गिर गई और चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। बताया कि दुर्घटना में भैंस के मरने की जानकारी किशनपुर थाना तथा सरायगढ़ भपटियाही अंचलाधिकारी कार्यालय को दी गई है। गांव के जय कृष्ण यादव उर्फ कृष्ण कुमार गजेंद्र यादव विजय कुमार यादव सहित कई लोगों ने अंचलाधिकारी से सड़क दुर्घटना में मरे भैंस का मुआवजा देने का अनुरोध किया है। ----------क्राप कटिंग ------------------------------संवाद सूत्र, कटैया-निर्मली (सुपौल): गेहूं की उपज के आकलन को लेकर शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार की निगरानी में पिपरा प्रखंड की निर्मली पंचायत के किसान ब्रह्मदेव मेहता के खेत में क्रॉप कटिग की गई। कृषि एवं सांख्यिकी विभाग के नियमानुसार निर्धारित प्लॉट में 50 वर्ग मीटर का क्षेत्र बनाकर एग्रो एप के माध्यम से क्रॉप कटिग के दौरान निर्धारित क्षेत्र में 16 किलो 150 ग्राम गेहूं प्राप्त हुआ। इस प्रकार उक्त मौजा में औसत उपज 32;5 क्विटल प्रति हेक्टेयर मापी गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिग के आधार पर ही फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार द्वारा जिले के प्रत्येक पंचायत में औसत उपज दर का आकलन करने के लिए प्रति पंचायत 5 क्रॉप कटिग मोबाइल एप के माध्यम से किया जाना है। मौके पर प्रखंड को-ऑर्डिनेटर धनंजय कुमार झा, संतोष कुमार, किसान सलाहकार ललन कुमार, अशोक कुमार, किसान ब्रह्मदेव मेहता, भूषण मंडल,भरथ मेहता, पंचू राम उपस्थित थे।
सहेज लो हर बूंद::::: बूंदों को तरस रही कल-कल बहने वाली तिलावे यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार