राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए छह कंटेनमेंट जोन

संवाद सूत्र,राघोपुर (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है जिस कारण लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। हालांकि संक्रमण के तेजी से फैलने को लेकर प्रशासनिक महकमा भी अब हरकत में आ गया है। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए शुक्रवार को बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के कुल छ: जगहों को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए ऐसी जगहों को सील कर दिया गया। जानकारी देते बीडीओ ने बताया कि कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें एवं हमेशा एक दूसरे दो गज की दूरी बनाकर रखें। साथ ही घर से बाहर निकलते ही अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें। बताया कि इसके अलावा शुक्रवार को छ: जगहों को चयनित कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, जिसमें राघोपुर वार्ड नंबर-6, सिमराही वार्ड नंबर-8, हरिराहा वार्ड नंबर-6 तथा करजाईन वार्ड नंबर-8 में एक-एक जगह एवं गणपतगंज वार्ड नंबर एक में दो जगहों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया। बताया कि उक्त जगहों को पूरी तरह सील कर दिया गया है, साथ ही उक्त परिवार के लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि इमरजेंसी की स्थिति के अलावा अन्य किसी भी हालत में बाहर न निकलें। किसी प्रकार की जरूरत होने पर अधिकारियों को जानकारी दें। अगर खाद्यान्न की जरूरत होती है तो संबंधित डीलर को फोन करें, डीलर द्वारा तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में एम्बुलेंस के अला अन्य गाड़ियों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक रहेगी।

सहेज लो हर बूंद::::: बूंदों को तरस रही कल-कल बहने वाली तिलावे यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार