अभाविप कार्यकर्ता करेंगे लोगों को जागरूक

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला समीक्षा बैठक सिमराही पंचायत स्थित भगवती स्थान में रविवार को हुई। बैठक गीत व दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुई। बैठक में कोरोना महामारी के दूसरे चरण, प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक, कॉलेज एवं नगर इकाई का पुनर्गठन, आंबेडकर जयंती सहित स्थानीय शैक्षणिक मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रदेश सह मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा कि बैठक में वर्तमान सत्र 2020-21 की समीक्षा की गई और आगामी सत्र 2021-22 की योजनाएं तैयार की गई। जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार ने कहा कि कहा कि कोरोना महामारी का दूसरा चरण काफी भयावह है, दवा के साथ कड़ाई की भी जरूरत है। हमें मास्क के साथ शारीरिक दूरी का अनुपालन करना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोगों जागरूक भी करेंगे। कोसी विभाग प्रमुख प्रो. रामकुमार कर्ण ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार के दिशानिर्देश का अनुपालन करते हुए जिले के सभी कॉलेज एवं नगर इकाई में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक मिथलेश कुमार ने की। इस मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक अरुण जायसवाल, विश्वविद्यालय एसएफडी प्रमुख शिवजी कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य अर्पणा सिंह, राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक आशीष कुमार सिटू, सिमराही नगर मंत्री सुमन गुप्ता, वीरपुर नगर मंत्री नितेश जय, सागर सत्या, धीरज कुमार, विनीत कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार