सड़क किनारे जमीन अतिक्रमण करने के मामले में एसडीएम ने की जांच



मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के बसगरहा चौक के पास सड़क की जमीन को अतिक्रममित कर दुकान चलाने को लेकर विवाद गहरा गया है। इसे लेकर दो पक्षों के बीच तनाव है, जबकि एक पक्ष के साथ गांव के लोग खड़े हैं। लोग सड़क की जमीन का अतिक्रमण करने को लेकर विरोध जता रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि उसने जमीन का बंदोबस्त करा रखा है। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि भला सड़क की जमीन का बंदोबस्त कैसे हो सकता है। लोग बंदोबस्त को गडबड़ झाला मान रहे हैं। एक पक्ष ने तो बंदोबस्त को लेकर अंचलाधिकारी से सूचना के अधिकारी के माध्यम से जानकारी मांगी है। हालांकि तय समय से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सूचक जानकारी नहीं मिल पाई है। मौखिक रूप से अंचल के कर्मचारी सूचक को बंदोबस्त के कागजात उपलब्ध नहीं होने की बात बता रहे है। एक पक्ष के प्रकाश मंडल का कहना है कि सड़क की जमीन के पीछे उनकी निजी जमीन है। वैसे भी उनकी जमीन होने के कारण आगे सरकारी जमीन पर आने जाने का रास्ता होना चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी को शिकायत आवेदन में प्रकाश मंडल एवं अन्य लिखा है कि संबंधित खाता खेसरा के 10 डीसमील का फर्जी बंदोबस्त बनाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है। जमीन अनावाद बिहार सरकार की है। जमीन पर दुकान, गैरेज, आटा चक्की आदि चलाया जा रहा है। तीव्र मोड़ होने के कारण आवागमन में परेशानी होती है। इस मामले में थाना में भी आवेदन देकर शिकायत किया गया है। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अतिक्रमण को लेकर लोगों द्वारा कहने पर अतिक्रमणकारी चंद तरह की धमकी दिया करते है। जिस कारण तनाव है।दूसरे पक्ष के सुबोध मंडल , रामचंद मंडल मारपीट करने पर आमदा हो जाते हैं। शिकायत में कहा गया है कि इसे लेकर कभी भी अप्रिय वारदात हो सकता है। विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकता है। इससे संबंधित भूमापक की रिपोर्ट भी समर्पित की गई है। कोट स्थल निरीक्षण किया गया है। अतिक्रमणकारी दुकानदारों को दो दिनों में दुकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण कारी को सोमवार तक सभी साक्ष्य के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। बंदोबस्त फर्जी है अथवा सही इसकी जांच चल रही है। -राजीव रंजन कुमार सिन्हा,

एसडीओ, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार