फारबिसगंज में चलाया मास्क चेकिग अभियान, दो दर्जन से अधिक लोगों से वसूला जुर्माना

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया):

कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं सरकार के निर्देश को पालन करवाने को लेकर शनिवार को नगर परिषद के इओ जयराम प्रसाद के नेतृत्व में सघन मास्क चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर बिना मास्क पहने टहल रहे लोगों एवं बाइक सवार चालकों से 50 रुपया की दर से जुर्माना वसूला गया। नगर परिषद के इस अभियान से बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा। नगर परिषद के ईओ ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बिना मास्क पहनकर कार्य कर रहे दुकानदारों से जुर्माना वसूलने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे सभी लोग जो बिना मास्क पहने नजर आ रहे हैं उनसे निर्देशानुसार जुर्माना वसूला जा रहा है। इओ ने कहा कि यह अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर नगर परिषद कर्मियों में संजय जयसवाल, सत्यप्रकाश, रंजीत साहनी, अमित कुमार, गजेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे। ----

----टीकाकरण-----------------------------------------संसू ,कुर्साकांटा (अररिया): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा द्वारा संचालित अन्य टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार को 460 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया । यह जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ. जमील अहमद ने बताया कि संचालित सभी टीकाकरण केंद्र पर कुल 460 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्व से संचालित टीकाकरण केंद्र समेत अन्य 9 जगहों पर विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक व्यक्ति कोविड टीकाकरण करायें व अधिक से अधिक कोविड जांच अवश्य कराएं। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जरूरी एहतियात बरतना आवश्यक हो गया ।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार