'बाबर आजम से बल्लेबाजी सीख सकते हैं विराट कोहली', पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने दिया विवादित बयान

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में दिग्गज खिलाड़ियों की आपस में तुलना करना आम बात है जिसको लेकर समय-समय पर खेल विशेषज्ञ अपनी राय देते नजर आते हैं। भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों में यह प्रतिस्पर्धा कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच भी देखने को मिलता है, जहां पर कुछ खिलाड़ी विराट कोहली मॉर्डन डे लेजेंड मानते हैं तो कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मानना है कि बाबर आजम उनसे काफी बेहतर हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में बाबर आजम ने विराट कोहली को बल्लेबाजी के कई विभाग में पीछे छोड़ने का काम किया है जिसमें सबसे ज्यादा रन, तेजी से शतक और कप्तानी के कई रिकॉर्ड शामिल हैं।

बाबर आजम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 13वां शतक लगाया था और सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला और विराट कोहली को पीछे छोड़ने का काम किया था।
अब वेंकटेश प्रसाद बने इंदिरानगर का गुंडा, पाकिस्तानी पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब
इसी पर बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को लगता है कि बाबर आजम तकनीक के मामले में विराट कोहली से काफी बेहतर हैं और खुद कप्तान कोहली उनकी बल्लेबाजी को देखकर अपनी तकनीक में सुधार ला सकते हैं। इतना ही नहीं जावेद का मानना है कि बाबर आजम और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बीच काफी समानतायें हैं और बाबर आजम की बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर की तरह कोई कमजोरी नही है।
उन्होंने पाकिस्तान में एक इंटरव्यू के दौरान कहा,' बाबर आजम की तुलना में विराट कोहली के पास ज्यादा शॉटस हैं लेकिन उनकी भी एक कमजोरी है। अगर गेंद स्विंग करती है तो वो ऑफ स्टंप के पास फंस जाते हैं। वहीं पर जब आप बाबर की तरफ नजर डालते हैं तो आपको कोई कमजोरी नहीं नजर आती है। जैसा कि सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आता था। बाबर आजम तकनीकी रूप से विराट कोहली से ज्यादा बेहतर खिलाड़ी हैं और अगर वह कोहली की तरह फिटनेस को फॉलो करते हैं तो वह उनसे भी बड़े खिलाड़ी बनेंगे। इस बीच कोहली को उन्हें बल्लेबाजी करता देख अपनी बल्लेबाजी तकनीक सुधारने की दरकार है।'
DC vs CSK: पृथ्वी-धवन की पारी से धराशायी हुई चेन्नई, अर्धशतक जड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को मोहम्मद यूसुफ, यूनिस खान और इंजमाम उल हक जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल करते हैं और जावेद का मानना है कि वो ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो कोहली को काफी पीछे छोड़ देंगे।
उन्होंने कहा,'पिछले 2-3 सालों में पाकिस्तान की 50 प्रतिशत बल्लेबाजी बाबर आजम पर निर्भर करती है, मुझे नहीं लगा था कि वो कभी भी इतने निरंतर रहेंगे। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम खुशनसीब है कि वो उस वक्त टीम से जुड़े जब हमारी टीम संघर्ष कर रही थी।'

अन्य समाचार