गर्मी में बढ़ा लोड, टूटकर गिरने लगे जर्जर तार

भागलपुर। गर्मी में लोड बढ़ने के साथ ही जर्जर तारों के टूटने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की रात दो बजे मालगोदाम के पास डिक्शन रोड पर 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया। तार टूटने के कारण भीखनपुर फीडर का ब्रेकडाउन होने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना मिलने पर लाइनमैन मौके पर पहुंचे और तीन घंटे मशक्कत के बाद तार को ठीक किया। इसके बाद शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे भीखनपुर फीडर को चालू कर इस फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल की गई। विभाग की लचर व्यवस्था के कारण चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने से भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को रात जगकर गुजारने को विवश होना पड़ा।

इंस्पेक्टर के मित्रों ने कहा क्षेत्र का चमकता सितारा डूब गया यह भी पढ़ें
8.99 करोड़ की लागत से नयाटोला भीखनपुर आरबीएसएस रोड स्थित पुराने विद्युत मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में नवनिर्मित गैस इंश्यूलेटेड पावर सब स्टेशन से भीखनपुर फीडर को जोड़कर मंगलवार से आपूर्ति शुरू की गई थी। शुक्रवार को इस उपकेंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के महज 20 घंटे बाद ही फीडर का ब्रेकडाउन हो गया। चार घंटे आपूर्ति ठप रही। उपकेंद्र बनाने के साथ ही टाटा प्रोजेक्ट को तार व ट्रांसफार्मर बदलने की जिम्मेदारी भी है। 78 किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले 33 केवी लाइन के अबतक 38 किलोमीटर, 150 किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले 11 केवी लाइन 55 किलोमीटर व 300 किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले लो टेंशन तारों में अबतक 80 किलोमीटर बदले जा सके हैं। जबकि 270 ट्रांसफार्मरों में 150 दो सौ केवी के ट्रांसफार्मर बदले गए हैं। इधर, बरारी उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में भी बिजली आपूर्ति की यही स्थिति रही। बरारी, हाउसिग बोर्ड कॉलोनी, जीरोमाइल, रानी तालाब, इंडस्ट्रीयल सहित बरारी उपकेंद्र से जुड़े इलाकों की बिजली ढाई घंटे प्रभावित रही। विद्युत विभाग के अधकारियों का कहना है कि बरारी उपकेंद्र का सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक रखरखाव का कार्य चलने के कारण फीडरों को बंद किया गया था।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार