जनप्रतिनिधि वैक्सिनेशन में सहयोग करें: एसडीओ

संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया): कोरोना की बढ़ती रफ्तार रफ्तार से प्रशासनिक महकमें भी इस गंभीर रोग पर मुस्तैदी से कम करनी शुरू कर दी है। अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित वैक्सीनेशन तथा मास्क के उपयोग को लेकर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व बीडीओ आशुतोष कुमार अन्य अधिकारी ने शनिवार को अररिया प्रखंड के विभिन्न अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। इस क्रम में अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र पटेगना, खमगड़ा सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर वेक्सिनेशन कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था का पड़ताल किया। खासकर स्वास्थ्य केंद्र पटेगना में भीड़ को देखते हुए डॉक्टर, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी को वेक्सिनेशन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीओ श्री दिवाकर ने बताया कि लोगों को कोरोना से निपटने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है। मास्क का उपयोग तथा शारीरिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है। अपवाह से बचकर अधिक से अधिक लोगों को नजदीकी वेक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लेने की अपील की। वहीं बीडीओ आशुतोष कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से टीकाकरण में सहयोग करने की अपील करते वैक्सीन को सुरक्षित बताया। मौके पर बीटीओ रेणु कुमारी, एएनएम डोरिश वासुकी, पार्वती कुमारी, मुखिया संतोष कुमार झा, प्रतिनिधि अरशद आलम, समाजसेवी राजीव कांत ठाकुर आदि मौजूद थे। ----- --कोरोना संक्रमण ----------------------------------संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया):

फारबिसगंज में चलाया मास्क चेकिग अभियान, दो दर्जन से अधिक लोगों से वसूला जुर्माना यह भी पढ़ें
कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं सरकार के निर्देश को पालन करवाने को लेकर शनिवार को नगर परिषद के इओ जयराम प्रसाद के नेतृत्व में सघन मास्क चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर बिना मास्क पहने टहल रहे लोगों एवं बाइक सवार चालकों से 50 रुपया की दर से जुर्माना वसूला गया। नगर परिषद के इस अभियान से बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा। नगर परिषद के ईओ ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बिना मास्क पहनकर कार्य कर रहे दुकानदारों से जुर्माना वसूलने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे सभी लोग जो बिना मास्क पहने नजर आ रहे हैं उनसे निर्देशानुसार जुर्माना वसूला जा रहा है। इओ ने कहा कि यह अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर नगर परिषद कर्मियों में संजय जयसवाल, सत्यप्रकाश, रंजीत साहनी, अमित कुमार, गजेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार