पॉस मशीन से खाद्यान्न देने पर नहीं दिया जा रहा है निर्धारित कमीशन

संसू, अररिया: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन पॉश मशीन से खाद्यान्य देने पर नहीं दिया जा रहा निर्धारित कमीशन। इस मामले को एसोसिएशन की बैठक अररिया में शानिवर को एक होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के महामंत्री मु. असलम ने की।बैठक के बाद अपनी विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन •िाला पदाधिकारी को सौंपा। बैठक में जिन समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई उसमे पूर्व में खाद्यान्य आवंटन को लेकर मशीन से प्रदर्शित अधिक मात्रा की त्रुटि का निराकरण नहीं किये जाने ,मशीन द्वारा खाद्यान्य वितरण में प्रति क्विटल सत्रह रुपया निर्धारित कमीशन नही दिए जाने और पिछले एक वर्षों से लंबित कमीशन नही दिए जाने, कोरोना काल मे पिछले वर्ष आठ माह राशन का वितरण में मात्र दो माह का कमीशन दिए जाने हैं। वहीं खाद्य निगम द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से खाद्यान्य आपूर्ति के क्रम में धर्मकांटा के माध्यम से वजन कराया जाता है। जिसमें प्रति ट्रैक्टर, सत्तर ,अस्सी किलो ग्राम खाद्यान्न सरजमीन पर कम प्राप्त होता है।जिससे आवंटन में समस्या होती है। साथ ही संघ के पदाधिकारी ने कहा कि जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीलर एसोसिएशन के किसी भी पदाधिकारी और प्रतिनिधि को नही बुलाया जाता है। इसके अलावा पिछले कई वर्षों से अनुकंपा पर आधारित बहाली को अनावश्यक रूप से लंबित रखा हुआ है। बिहार ने पॉश मशीन से खाद्यान्य वितरण पर मात्र सत्तर पैसा प्रति किलो ग्राम कमीशन दिया जाता है जबकि अन्य राज्यों और दिल्ली में ये कमीशन दो रुपया है। एसोसिएशन ने सरकार से मांग किया कि उनकी समस्या पर विचार करते हुए उसका जल्द समाधान करें।बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह महामंत्री मु असलम ,•िाला अध्यक्ष ,वरीय उपाध्यक्ष मदन मोहन कनोजिया ,सुरेन्द यादव ,जियाउर रहमान ,कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव ,•िाला महामंत्री प्रदीप साह ,अनिल साह ,मायकान्त झा ,राजेन्द्र यादव ,सिकंदर आलम ,संगठन मंत्री प्रदीप पासवान ,मुजाहिद हुसैन ,शंकर साह ,सचिव लक्ष्मी प्रसाद यादव के अलावा कई अन्य पदाधिकारी एयर डीलर मौजूद थे।

फारबिसगंज में चलाया मास्क चेकिग अभियान, दो दर्जन से अधिक लोगों से वसूला जुर्माना यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार