विजयीपुर के सुमेरपुर में आग लगने से दो बहनें झुलसी

विजयीपुर l स्थानीय थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव में दो आवासीय मकानों में आग लगने से दो बहनें झुलस गयीं। इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि गांव के लालधर यादव की पुत्री रौशनी कुमारी अपने घर में रसोई गैस के चूल्हे पर रोटी बनाने के लिए सिलेंडर का रेगुलेटर ऑन कर माचिस जलायी कि आग लग गयी। पलभर में ही आग ने बगल में स्थित फूस की झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आग से उक्त किशोरी झुलस गयी। वहीं उसकी बड़ी बहन सिंधू कुमारी भी आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गयी। सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग पहुंच आग बुझाने लगे l लेकिन, तेज हवा के कारण आग और तेजी से फैलने लगी। गैस सिलेंडर में आग लगने से घर के समीप जाने से लोग कतराते रहे। इसी बीच गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और आग बगल के सुरेंद्र यादव के मकान में पकड़ ली। उधर, सूचना मिलते ही विजयीपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पायाा गया। तबतक इस घटना में आग बुझाने में लालधर यादव के घर में रखे 30 हजार रुपए नगद,गहना सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई l वहीं सुरेन्द्र यादव के घर में भी रखे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई l अग्निपीड़ित ने बताया कि अगले महीने ही बेटी की शादी तय है। इसको लेकर गहने ,कपड़े व अन्य सामान खरीदारी कर घर में रखे गए थे। घटना की सूचना मिलते ही सीओ राहुल कुमार, थानाध्यक्ष संजीत कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र राय, मुखिया रामनक्षत्र यादव आदि भी वहां पहुंच गए और घटना का जायया लिए।

अन्य समाचार