फोन आने के बाद घर से निकला था सैफीउल्लाह उर्फ सैफ

पेज तीन के लिए

फॉलोअप
हत्याकांड
बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी थी
जांच में पुलिस को अहम जानकारी मिली
सीवान। निज प्रतिनिधि
नगर थाना क्षेत्र के शुक्लटोली निवासी सैफीउल्लाह उर्फ सैफ की गोलीमार हत्याकर शव इस्लामियां नगर में फेंके जाने के मामले में पुलिस को एक अहम जानकारी मिली है। परिजनों की मानें तो रविवार की रात करीब आठ बजे सैफ के मोबाइल फोन पर किसी ने कॉल किया था। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। बातचीत के बाद ही सैफ घर से बाइक लेकर निकला था। इसके बाद से वह दोबारा घर नहीं लौट सका। इधर परिजन सैफ की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कही पता नहीं लग सका। अगले दिन सोमवार की दोपहर करीब एक बजे परिजनों को किसी के माध्यम से इस्लामियां नगर नहर में एक शव मिलने की सूचना मिली। इधर परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचकर शव को देखा तो पाया कि वह सैफ का शव था। सिर में बदमाशों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में परिजन थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं। मिली जानकारी के अनुसार सैफ की हत्या करने के बाद बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन व बाइक भी अपने साथ लेते गए थे।

अन्य समाचार