तीन गांवों में लगी आग से लाखों की फसल राख

पेज पांच के लिए

सिसवन। लू चलने व पछिया हवा के तेज झोकों ने मंगलवार को सिसवन में तबाही मचा दी। तीन गांवों में लगी आग से लाखों रुपये की गेहूं की फसल राख हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक नवादा गांव के पूरब स्थित चंवर में आग लगने से भरत पटेल का 250 गेहूं का बोझा, हरेंद्र यादव व सुरेश यादव की एक बीघे में लगी फसल राख हो गई। इसके आलावा अन्य लोगों की भी फसल जली है। तीन दमकल ने आग पर काबू किया। मुखिया आनंद सिंह, सीओ इन्द्रवंश राय, चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने अग्निकांड का जायजा लिया। गंगपुर सिसवन स्थित हरेराम ब्रह्मचारी के बगल में आग लगने से तीन बीघे की फसल राख हो गई। सोमवार की देर शाम ग्यासपुर दियारा में आग से लगभग 300 बीघे की फसल राख हो गई। आग ने लगभग तीन किलोमीटर तक तबाही मचाई। इससे सैकड़ों परिवार तबाह हो गए। इस आगलगी में ग्यासपुर, साईपुर, नवकाटोल, गोपालपुर दियारा व जईछपरा के आलावा यूपी के किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

अन्य समाचार