हुआ चांद का दीदार, मुबारक महीना रमजान आज से

पेज चार पर बॉटम

सेहरी-इफ्तार
रमजान की आहट के बीच बाजार में सहरी व इफ्तार के सामान को लेकर दुकानें सजनें लगी हैं
चांद के दीदार के लिए आसमान पर गड़ी रही सबकी नजरें
संक्रमण के कारण घर में ही तरावीह की नमाज अदा करेंगे
फोटो संख्या - 9
कैप्शन -
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
रमजान के चांद के दीदार के लिए लोग मंगलवार को शाम ढलने के साथ ही आसमान पर नजरें गड़ाए रहे। शहर के एमएम कॉलोनी के अलावा नया किला व पुराना किला के मैदान में बच्चे-बुढ़े व नौजवान चांद के दीदार के लिए मैदान में जुटे नजर आए जबकि महिलाएं व बच्चियां छत पर ग्रुप बनाकर चांद निकलने का इंतजार करती रहीं। जैसे ही आसमान में चांद नजर आया, रमजान की मुबारकबाद देने का सिलसिला लोगों के बीच शुरू हो गया। इधर, कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार से शुरू हो रहे रमजान के दौरान तरावीह की नमाज रोजेदार अपने-अपने घरों पर ही पढ़ेंगे। रमजान के मुबारक महीने में 30 दिनों तक विशेष इबादतें होंगी। सुबह सादिक से लेकर देर रात तक इबादत का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान कुरान की तिलावत भी होगी। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मस्जिदों में तरावीह की नमाज समेत पांचों वक्त की नमाज व इबादत पर रोक लगाने के कारण अकीदतमंद अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे, साथ ही खुदा की इबादत भी। वहीं आधी रात के बाद सेहरी कर रोजेदार रोजा रखेंगे। इस बीच रमजान की आहट के बीच बाजार में सहरी व इफ्तार के सामान को लेकर दुकानें सजनें लगी हैं। तेलहट्टा व थाना रोड समेत अन्य जगहों पर फल, खजूर समेत अन्य सामान की खरीदारी लोग करते रहे। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में चांद के दीदार के साथ ही चहल-पहल बढ़ गई थी। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में लोगों की बढ़ी चहल-पहल के बीच बाजार में रमजान को लेकर गुलजार रहा।
-----------
दिखा चांद, रमजान का पहला रोजा शुरू
हसनपुरा। मुस्लिमों के सबसे पवित्र माह रमजान की शुरुआत मंगलवार की शाम चांद दिखने के साथ हो गया। इसके पहले हर रोजेदार ने शाम ढलते ही पश्चिम दिशा में अपनी आंखों से चांद का दीदार करते हुए रमजान की खुशामदीद किया। जहां बुधवार को पहला रोजा रखा। इससे पहले रमजान महीने की खास तैयारी में लोग अपने जरूरत के सामान को लेते हुए नजर आये। खासकर लोगों ने सेहरी के वक्त के लिए दूध की खरीदारी की। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस इस्लामिक पर्व को इबादत की नजरों से देखते हुए अपने घरों की साफ सफाई भी की।

अन्य समाचार