कोविड व एईएस को लेकर जिलास्तर पर बनाए गए कोषांग

गोपालगंज। कलेक्ट्रेट के सभागार में मंगलवार को प्रखंड वरीय पदाधिकारियों व जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी व एसपी आनंद कुमार ने की। बैठक में केन्द्रीय गृह विभाग, मुख्य सचिव व डीजीपी बिहार के दिए गए निर्देशों व सूबे के सीएम के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा की गयी। डीएम ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए कई निर्देश दिए। बताया गया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सफल संचालन और गर्मी मौसम में एईएस बीमारी की रोकथाम को लेकर जिलास्तर पर कोषांगों का गठन किया गया है। जिसमें वैक्सीनेशन, आईसोलेशन व क्वारंआइन, कन्टेन्मेंट जोन, जिल नियंत्रण, मॉनिटरिंग व इवैलुएशन , एईएस सह लू और परिवहन कोषांग आदि शामिल हैं। इनके कार्यों पर चर्चा की गयी और निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला राजस्व पदाधिकारी आदि अधिकारी शामिल हुए।

अन्य समाचार