थावे में हथियार व चोरी की बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

थावे। स्थानीय थाने की पुलिस ने सिहोरवा गांव में छोपमारी कर चोरी की बाइक पर सवार तीन बदमाशों को हथियार व कारतूस के गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में सीवान जिले के बड़हरिया थाने के लकड़ी दरगाह गांव के नाजिर हुसैन, कैश अहमद व जलटोलिया गांव का शाहिद अनवर शामिल हैं। तीनों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट व चोरी की बाइक रखने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थावे थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस की टीम सिहोरवा गांव की ओर गश्त लगा रही थी। गश्ती के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर बाइक लेकर भागने लगे। इसके बाद पुलिस को बाइक सवार युवकों पर शक हुआ। फिर पुलिस की टीम पीछा करते हुए तीनों युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों में नाजिर हुसैन के पास से एक लोडेड रिवाल्वर बरामद किया गया। जबकि कैश अहमद चोरी की बाइक चला रहा था। वहीं शाहिद के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस की जांच में पता चला कि पकड़े गए तीनों युवक हथियार की तस्करी करते हैं। पुलिस उनकी आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

अन्य समाचार