दहेज के लोभियों ने विवाहिता की हत्या की

इसुआपुर। एक संवाददाता

शादी के बाद दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर इसुआपुर की बेटी बिरजू दहेज लोभियों की बलि चढ़ गई। घटना से संबंधित इसुआपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के शीला राय ने बेटी की हत्या की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराई है। कहा गया है कि 2016 में उन्होंने अपनी छोटी पुत्री बिरजू की शादी हिंदू रीति रिवाज से सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के रामनगर धवरी गांव के सुकुल राय के पुत्र बीरबल राय से की थी। विवाह के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी व प्रताड़ित किया जाता था। पिछले 9 अप्रैल को फोन कर दामाद बीरबल राय व समधी सुकुल राय ने दो लाख रुपए की मांग की थी। इसेे देने में उनके द्वारा असमर्थता बताई गई थी। इसके बाद 12 अप्रैल की शाम को पता चला कि उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी घटना हुई है। इसके बाद उनका पुत्र राजू राय बहन के घर जा रहा था कि रास्ते में ही एक शव को जलाते हुए लोगों को देखा जो उनकी बहन का था। इसकी सूचना घरवालों को दी। इसके बाद परिजन व गांव वाले वहां पहुंचे व स्थानीय थाने में बेटी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। मृतका के पति बीरबल राय, ससुर सुकुल राय व उसी गांव के युगुल राय, वीरेंद्र राय, आनंद कुमार, शंभू राय तथा 25 अज्ञात ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य समाचार