अगलगी की घटना में सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

पिपरा टोला बलुआ के दियारे में हुई अगलगी

डोरीगंज। एक संवाददाता
डोरीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा टोला बलुआ गांव के सामने दियारा में अचानक हुई अगलगी की घटना में लगभग पांच सौ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । घटना मंगलवार दोपहर की है। पिपरा टोला बलुआ गांव के सामने सैकड़ों बीघे खेतों मे लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी । आग इतना विकराल रूप में थी कि काफी प्रयास के बाद भी फसल को जलते देखने को किसान मजबूर थे । सूचना पर पहुंची डोरीगंज वअवतार नगर थाने की दमकल गाड़ी के काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नही पा सकी जिसके बाद जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तबतक लगभग सात पांच सौ बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी । इस अगलगी की घटना में सदर व गड़खा प्रखण्ड के आधा दर्जन गांवों पूर्वी बलुआ , पिपरा टोला , पकवलिया , संठा एवं मौजमपुर गांव के किसान हेमन राय , डोमन राय ,राजकिशोर राय , वशिष्ठ राय ,रामबाबु राय , राकेश राय , सुनील राय , सिपाही राय , मनबोध सिंह , नरेश राय , मोहन राय , शंकर राय , हरेन्द्र राय , लालजी राय , सत्या राय , सुरेश राय , हरिशंकर राय सहित सैकड़ों किसानों की फसल जलकर राख हो गयी । वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय मुखिया मुन्ना कुमार , मौजमपुर पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह , पंचायत समिति सदस्य जीतेन्द्र राय उर्फ मुल्की राय , पुर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष नरेन्द्र देव सिंह उर्फ गोपाल सिंह, किसानों को सान्त्वना देते हुए हर संभव जिला प्रशासन से मदद दिलाने का भरोसा दिया ।

अन्य समाचार