कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर छह दुकानें सील

फुलवरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के हाट-बाजारों,सरकारी कार्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ रही हैं। स्थानीय व जिला प्रशासन के सख्त रवैया अपनाए जाने के बावजूद भी अवर निबंधन कार्यालय फुलवरिया सहित अन्य बाजार की दुकानों पर बिना मास्क लगाए ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जिसमें निबंधन कार्यालय के काउंटर पर बिना मास्क लगाए जमीन की खरीद-बिक्री करने आए लोग भीड़ लगा रहे हैं। उधर, दुकानों पर दुकानदार व ग्राहक मास्क नहीं पहन रहे हैं और दुकानदार कोरोना जांच प्रमाण पत्र काउंटर पर नहीं चिपकाए हैं। कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने लिए सीओ हेमंत कुमार झा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामबाबू राम व श्रीपुर ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सहनी पुलिस बल ने जांच अभियान चलाया। जिसमें क्षेत्र के मिश्रबतरहां बाजार में दो ,बंसी बतरहां बाजार में दो,व मजीर वां कला बाजार में दो दुकानों को सील कर दिया। प्रखंड के सभागार में बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने एक आवश्यक बैठक कर पंचायत प्रतिनिधियों व सरकारी कर्मियों को जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

मांझा में दो और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले
मांझागढ़। एक संवाददाता
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मांझा प्रखण्ड में दो और कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि रविवार को प्रखंड के धामापाकड़ गाव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी। वहीं मंगलवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना को लेकर लोगों में दहशत है। जिसमें एक पैठानपट्टी गांव व दूसरा प्रतापपुर गांव में मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या तीन हो गई है। सभी मरीजों को मेडिकल टीम के द्वारा होम आईशोलेट कर दिया गया है। वहीं सीओ शाहिद अख्तर मेडिकल टीम के साथ मरीजों के घर पहुंचकर उन्हें अलग कमरे में रखवाकर पृथकवास में भेज दिया। उनके परिजन सहित सम्पर्क में आये सभी लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है।

अन्य समाचार