रोजा रखने वालों के लिए सुबह सात से 11 बजे तक विशेष टीकाकरण अभियान

पूर्णिया। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बायसी, अमौर और वैसा प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों के साथ कोविड टीकाकरण से संबंधित बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में टीकाकरण का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है। अभी तक एक लाख 76 हजार 139 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। बायसी, अमौर और वैसा प्रखंडों में टीकाकरण की गति अन्य प्रखंडों की तुलना में काफी कम है। लोगों में टीकाकरण के संबंध में संशय की स्थिति है। जिसे दूर करने के लिए लोगों के बीच धर्म गुरुओं को पहुंचना होगा। जिला प्रशासन सभी तरह का सहयोग करेगा। लोग अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाएं। कोरोना की दूसरी लहर में काफी लोग प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षित रास्ता है।


जिलाधिकारी ने आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाए। बायसी और अमौर के विधायक भी बैठक में उपस्थित थे। दोनों विधायकों ने टीका को सुरक्षित बताया। बैठक में धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों सहित उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने जिलाधिकारी और विधायक को आश्वस्त किया कि वे लोग आगे बढ़कर टीकाकरण करावाएंगे। धर्मगुरुओं ने बताया कि कोरोना वायरस का टीका लगाने से रोजा में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यह टीका सिर्फ लोगों में एंटीबॉडी बनाता है। सभी मुसलमान भाई लोग भी रोजा के दौरान टीका लगवा सकते हैं। जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि रोजा रखने वाले लोगों की सुविधा के लिए सुबह सात बजे से 11 बजे तक टीकाकरण का विशेष अभियान बायसी,अमौर और वैसा प्रखंडों में चलाया जाएगा। ताकि रोजा रखने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो। पंचायत और गांव स्तर तक में टीकाकरण स्थल चिन्हित किया गया है। ताकि लोग कम से कम दूरी तय कर टीका लगा सके। सभी धर्म गुरुओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि यदि एक गांव या पंचायत में 50 से अधिक व्यक्ति टीका लेने के लिए राजी हैं और आस पास कोई पंचायत भवन अथवा स्कूल है तो टीकाकरण स्थल चिन्हित किया जा सकता है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार