65 लोगों की हुई जांच, दो पाए गए पॉजिटिव

जमुई। कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रही है। इसको लेकर कोरोना जांच प्रखंड में तेजी से की जा रही है। रेफरल प्रभारी डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को एंटीजन जांच में मड़वा गांव के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सरौन पंचायत के मड़वा गांव में पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए 40 लोगों का सैंपल लिया गया। वहीं कोरोना से बचाव के लिए मंगलवार को 178 लोगों को वैक्सीन दिया गया। जिसमें रेफरल अस्पताल में आरटीपीसीआर से 65 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। वहीं रेफरल अस्पताल में 50 लोगों को गौरीडीह में 10, लेदबारा में 50, छाता में 10, डढ़वा में 10 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। जांच व वैक्सीनेशन में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र चौधरी, आशा प्रबंधक सुनील प्रसाद, लैब टेक्नीशियन शरद कुमार, वरीय यक्ष्मा प्रेरक ब्रजेश कुमार सहित एनएम मौजूद थीं।


---------
गिद्धौर में मिले चार संक्रमित, 83 वर्षीय महिला की हुई मौत
संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई): पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में एक 83 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि बीते दिन शनिवार को उक्त महिला को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वजनों द्वारा इलाज के लिए लाया गया था, जहां चिकित्सक की देखरेख में उनकी जांच की गई। जांचोपरांत महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। जिसे तत्क्षण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। वहीं वृद्ध महिला को सदर अस्पताल जमुई से जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेज दिया गया। जहां मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार