कटेया में मिले तीन कोरोना संक्रमित मरीज

कटेया। स्थानीय प्रखंड के तीन गांवों में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। मरीजों के मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत कायम हो गया है। प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि कटेया रेफरल अस्पताल में 250 लोगों की एंटीजन किट से जांच करायी गयी। जिसमें तीन गांवों के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित लोगों में प्रखंड के पट्टी पचमवां गांव का एक युवक , दिल्ली से आया है। दूसरा मरीज नगर पंचायत के वार्ड एक सरेया का एक युवक है,जो गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता है। तीसरा दुहौना गांव का एक व्यक्ति हैं, जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है । तीनों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है । बीडीओ राकेश कुमार चौबे ने बताया कि संक्रमित पाए गए तीनों लोगों के आसपास के लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को रैपिड एंटीजन किट से जांच करवायी गयी। संक्रमित लोगों की संख्या और अधिक पाए जाने पर उक्त गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।

अन्य समाचार