सतर्कता : बालगृह में बच्चों से मिलने पर लगी रोक

कैम्प,सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, पिकनिक आदि पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध

बाल देख- रेख संस्थानों में खुलेगा आइसोलेशन वार्ड
छपरा। नगर प्रतिनिधि
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसकी रोकथाम और नियंत्रण को लेकर समाज कल्याण विभाग भी सजग हो गया है। विभाग के निदेशक आईएएस राजकुमार ने डीएम को पत्र जारी कर कई गाइडलाइन दिया है। विभाग के निदेशक ने जारी पत्र में कहा है कि विभिन्न जिलों में देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों व विधि विवादित बच्चों के लिए बाल देखरेख संस्थान संचालित है। इनके बीच कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए संस्थान में प्रवेश के पूर्व अधिकारियों कर्मियों व अन्य को सेनेटाइजर का प्रयोग करना होगा। संस्थान में रहने वाले बच्चों की नियमित हैंड वॉश के लिए प्रशिक्षण और मानिटरिंग करनी होगी। संस्थान के अंदर माता-पिता व स्थानीय अभिभावक को बच्चों से मिलने पर रोक रहेगी। वहीं विदेशी मेहमानों व आगंतुकों के प्रवेश पर भी रोक की बात निदेशक के पत्र में है। साथ ही बाहर से किसी प्रकार का खाद्य पदार्थ ले जाने की भी अनुमति नहीं दी गई है। संस्थान में किसी नए बच्चे के प्रवेश के पहले स्वास्थ्य जांच, उसके कोरोना से संक्रमित के संपर्क में आने संबंधी विवरण तैयार किया जाएगा। जिले में बच्चों से संबंधित किसी प्रकार के कैंप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, पिकनिक, मनोरंजन के लिए पार्क जाने और भीड़ इकट्ठा होने वाले पूर्ण कार्यक्रमों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने को कहा है। संस्थान के अंदर के बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अलग-अलग तौलिए, कपड़े और रुमाल की व्यवस्था करने पर भी निदेशक ने जोर दिया है। साथ ही संस्थान के अंदर अभिवादन के लिए हाथ मिलाने और नजदीक आने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। स्थान में साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है।

अन्य समाचार