तेजी से बढ़ रहा वायरल बुखार का खतरा

-अनुमंडल अस्पताल में जो मरीज आ रहे हैं, उनमें 10 फीसद वायरल बुखार के शिकार पाए जा रहे हैं

संवाद सूत्र, त्रिवंणीगंज (सुपौल): एक तरफ लोगों को कोरोना का डर सता रहा है तो दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी और उमस के कारण वायरल फीवर का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि अनुमंडल अस्पताल में जो मरीज आ रहे हैं, उनमें 10 फीसद वायरल बुखार के शिकार पाए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में बचाव के लिए चिकित्सक लोगों को धूप में ना निकलने की सलाह दे रहे हैं साथ ही खानपान में सावधानी बरतने व बाहर की चीजों का सेवन नहीं करने की सलाह भी दी जा रही है। अनुमंडल अस्पताल में प्रतिदिन दो से तीन सौ मरीज आ रहे हैं। मंगलवार को भी काफी संख्या में रोगी पहुंचे थे। इनमें सबसे अधिक फीवर का मरीज देखा जा रहा था। डॉक्टरों के अनुसार 25 से 30 मरीज ऐसे मिले हैं, जिन्हें बुखार, सर्दी, खांसी की समस्या थी। डॉ. उमेश कुमार मंडल के अनुसार लोगों को कोविड-19 को लेकर भी डर सताने लगा है जरा सा बुखार और सर्दी जुकाम होने पर लोग उसे कोरोना समझ कर जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंच जा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी के कारण वायरल बुखार की शिकायत तेजी से बढ़ रही है ऐसे में जरूरी है कि कोरोना से बचाव के मानकों का पालन करने के साथ ही वायरल बुखार और संक्रमण से बचाव के प्रति भी सजग रहे। --------------------------------- ऐसे करें बचाव - खांसते या छींकते वक्त रुमाल से मुंह और नाक को ढक लें। - सफाई और हाथ धोने का खास ख्याल रखें। - खाने से पहले और वॉशरूम यूज करने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं। - रात को सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करें। - गर्म पानी से गरारा करें ताकि आराम मिले - बाहर का खाना खाने में परहेज करें - सब्जियों को पकाने से पहले नमक के गर्म पानी से धोएं।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार