1399 कोरोना जांच में 27 पॉजिटिव केस मिले, अब तक 220 मामले, डुमरा व पुपरी में सर्वाधिक

सीतामढ़ी। जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को एक दिन में 27 पॉजिटिव केस सामने आए। अब तक 220 केस सामने आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि विगत 24 घंटे में 11 मरीज ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को जिले भर में 1399 लोगों की कोरोना जांच हुई। जिनमें डुमरा में चार, बथनाहा में एक, बैरगनिया, सुप्पी में एक-एक, पुपरी में नौ, चोरौत में दो, बेलसंड में चार, परसौनी में पांच केस यानी कुल 27 केस मिले। वहीं अब तक डुमरा में 81, रुन्नीसैदपुर, परिहार में चार-चार, बथनाहा में 11, सोनबरसा में दो, बैरगनिया, सुप्पी में सात-सात, रीगा में चार, पुपरी में 36, नानपुर में एक, चोरौत में तीन, सुरसंड में दो, बाजपट्टी में तीन, बेलसंड में 31, पुपरी में 36, परसौनी में 10 केस मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जांच की गति बढ़ा दी गई है। 75 केंद्रों पर कोरोना जांच की जा रही है। 122724 व्यक्तियों को अब तक कोविड का टीका लग चुका है। मंगलवार को 3348 लोगों को टीका लगा। कोरोना से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोविड अपडेट विगत 24 घंटे में कोविड से ठीक हुए मरीज-11


अब तक कुल ठीक हुए व्यक्ति : 4064 सीतामढ़ी जिले में रिकवरी का दर : 95.04 फीसद 13 अप्रैल को की गई कोविड जांच : 1299 अब तक कुल कोविड मरीज की संख्या: 523848
13 अप्रैल को जांच के आधार पर कोविड के कुल मामले : 27 वर्तमान में कोविड के कुल एक्टिव केस : 200 सीतामढ़ी जिले में पॉजिटिविटी का दर : 0.81 फीसद अब तक कोविड-19 से मृत्यु की संख्या : 11 जिले भर में कितने केंद्रों पर कोविड टीकाकरण: 75 अब तक जिले में कितने लोगों को लग चुका टीका : 122724 13 अप्रैल को कितने लोगों को लगा कोविड टीका : 3348
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार