चुरंबा के समीप एप्रोच पथ निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका

मुंगेर। एप्रोच पथ का निर्माण कार्य चुरंबा के समीप मंगलवार को विभिन्न गांवों को लोगों ने रोक दिया। ग्रामीणों की मांग है कि पीलरनुमा लेंडिग एप्रोच पथ का निर्माण कार्य किया जाय। निर्माण कार्य रूकने की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अड़े रहे। ग्रामीणों ने इसको लेकर डीएम को एक पत्र भी दिया है. जबकि निर्माण कंपनी व एनएचएआई को भी इसको लेकर ज्ञापन सौंपा है।बताया जाता है कि अन्य दिनों की तरह एप्रोच पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. चुरंबा के समीप एप्रोच पथ का निर्माण कार्य हो रहा था। जहां दीवार दिया जा रहा था। ग्रामीणों ने दीवार की जगह पीलर नुमा लेंडिग एप्रोच पथ निर्माण कराने की बात कहते हुए कार्य को रोक दिया। जिसके बाद मजदूरों ने काम रोक दिया और सभी मशीने बंद हो गई। डीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि पुल सह सड़क का निर्माण किया जा रहा है. पुल के नीचे जो दिवार बनाया जा रहा है. उससे आने-जाने वाले सात-आठ गांवों के लोगों को परेशानी होगी। घरेलू उपयोग के समान लाने, मरनी-हरनी, शादी-विवाद, धार्मिक स्थल पर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इसलिए रेल पुल सह सड़क के नीचे बनाए जा रहे उक्त दीवार की जगह पीलर नुमा बनाया जाय, ताकि इस क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों का आम रास्ता का उपयोग हो। क्योंकि दीवार देकर करने से आवा-जाही का रास्ता बंद हो जायेगा। लैंडिग पथ का भी निर्माण शंकरपुर, चुरंबा, फीरदोश मस्जिद के पास किया जाए।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार