पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह व उनके भाई के पेरोल पर डीएम से मांगी रिपोर्ट

हजारीबाग सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने तीन बिंदुओं पर रिपोर्ट देने को कहा

एक माह के पैरोल के लिए किया गया है आवेदन
हिटी
छपरा। हजारीबाग सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह व उनके भाई के पेरोल के मामले में सारण के जिलाधिकारी, एसपी व प्रोवेशन अधिकारी से तीन बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट मांगने का उद्देश्य पूर्व सांसद और उनके भाई की ओर से मांगे गए एक माह के पेरोल पर विचार करना है। पूर्व सांसद व उनके भाई ने हजारीबाग सेंट्रल जेल के अधीक्षक को आवेदन देकर एक माह के लिए पेरोल देने का अनुरोध किया है। आवेदन में पूर्व सांसद ने लिखा है कि उनके भतीजे की शादी है। वह परिवार के बुजुर्ग सदस्य हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें शादी से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए एक माह का पेरोल दिया जाए। उनके भाई दीनानाथ सिंह ने भी आवेदन में लिखा है कि उनके बेटे की शादी है इसलिए उन्हें बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पेरोल दिया जाए। इस बारे में जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि नियमानुसार रिपोर्ट भेज दी जाएगी। इधर पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने प्रभुनाथ सिंह के पेरोल मामले को लेकर तो नहीं उसकी अवधि को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन दे बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि शादी समारोह सामान्यत: एक सप्ताह में संपन्न हो जाता है तो एक माह के पेरोल का औचित्य क्या है।

अन्य समाचार